संभल —
*संभल में खनन माफिया के हौसले बुलंद*
*तेज रफ्तार डंपर ने शिक्षिका को सुलाया मौत की नींद*
*अधिकारियों की सांठगांठ से जमकर चल रहा है अवैध खनन*
संभल में खनन माफिया के हौसले बुलंद ,पढ़ाने जा रही शिक्षिका को खनन माफिया ने उड़ाया, स्कूटी से भाई के साथ मदरसे में पढ़ाने जा रही थी शिक्षिका, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत, आरोपी चालक फरार ,मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया,
मृतका के शव को पीएम को भेजा, नखासा थाना क्षेत्र के जोया रोड स्थित भोलेश्वर का मामला , संभल जिले में अधिकारियों की सांठगांठ से जमकर हो रहा है अवैध खनन।