टीवी शो ‘अनुपमा’ की कहानी इस वक्त ऐसे मोड़ से गुजर रही है कि फैंस बस अपने दिल थामकर बैठे हैं। पहले अनुपमा और फिर काव्या की जिंदगी बरबाद कर चुका वनराज शाह धीरे-धीरे अनुज कपाड़िया की बहन मुक्कू के करीब आता जा रहा है। मुक्कू भी अब वनराज को चाहने लगी है लेकिन अनुपमा और अनुज इस कहानी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि इस कहानी का अंत अच्छा नहीं होगा।
