लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी की आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने गुरुवार को नौ और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किए हैं।इस लिस्ट में एआईएमआईएम ने एक बार फिर ब्राह्मण कार्ड खेलकर सबको चौका दिया है।इस लिस्ट लखीमपुर खीरी से उस्मान सिद्दीकी,शिकोहाबाद से प्रीति मिश्रा और डुमरियागंज से इरफान अहमद मलिक को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सोमवार को असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने अपने चार और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।लिस्ट के मुताबिक बस्ती जिले की रुदौली विधानसभा सीट पर डॉ निहालुद्दीन,कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट पर जावेद यूनुस खान, फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर बाबू सिंह उर्फ गोल्डी और कानपुर नगर की शीशामऊ विधानसभा सीट से रिया सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया। एआईएमआईएम अभी तक अपने 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।
