सोनभद्र : जनपद में आज नामंकन के तीसरे दिन घोरावल विधानसभा के लिए कुल 05 प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल हुए। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अनिल मौर्या भारतीय जनता पार्टी से, मोहन सिंह कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी से, अनिता कोल जे0डी0यू0 से, सुरेश कोल सी0पी0आई0 माले से, रानी सिंह जन अधिकार पार्टी से अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही आज चारों विधान सभाओं के कुल 36 उम्मीदवारों ने 47 नामांकन पत्र लिया।
सातवें चरण के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के समझ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घोरावल विधानसभा (400) के लिए भाजपा से वर्तमान विधायक अनिल मौर्या , बसपा से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा , जे0डी0यू से अनिता कोल , सी0पी0आई0 माले से सुरेश कोल व जन अधिकार पार्टी से रीना सिंह ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया कुल पांच नामंकन घोरावल विधानसभा से दाखिल किए गए । वही सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में अपने जीत का दम भरा और जनता के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव में जनता के बीच जाकर अपने लिए मतदान करने की बात कही। भाजपा के घोरावल के वर्तमान विधायक अनिल मौर्य ने कहा कि जिस तरह से पिछले चुनाव में वादा किया गया था कि हर घर बिजली पहुँचायी जाएगी और वो वादा पूरा किया गया उसी तरह से इस बार वादा है कि इस आदिवाशी बहुल इलाके में पानी की अत्यंत गम्भीर समस्या है। भाजपा की सरकार बनने पर हर घर जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। वही बसपा प्रत्याशी मोहन कुशवाहा ने कहा कि जनपद अत्यंत पिछड़ा इलाका होने की वजह से यहाँ जो भी मूलभूत सुविधाएं चाहिए उसमे सड़क ,बिजली ,पानी व शिक्षा जरूरी है। पिछली सरकार केवल धर्म आधारित रही है वो केवल अपना विकास की है बसपा सरकार में कानून व्यवस्था सबसे बेहतर रहा है। ऐसे में हमारी सरकार बनने पर किसी भी धर्म व जाती को अलग से नही देखा गया है और ना ही देखा जाएगा।
