जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र के गौरवाह गाव में हुई पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिया गाव का रहने वाला बदमाश सतीश सिंह प्रिंस मारा गया
सरायख्वाजा थाने का हिस्ट्रीशीटर है सतीश सिंह – SP
हत्या के केस में आजीवन कारावास की सज़ा थी सतीश सिंह को
2010 में वाराणसी के चौबेपुर थाने से पुलिस कस्टडी से फरार था हुआ था सतीश सिंह – SP
फरारी के दौरान कांट्रेक्टर और ग्राम प्रधान की भी हत्या की – SP
मुठभेड़ के दौरान 2 पुलिसकर्मी गोली लगने से हुए घायल
1 सब इंस्पेक्टर व 1 सिपाही को हाथ मे लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान 1 अन्य साथी मौके से हुआ फरार
पुलिस को मुठभेड़ के बाद AK-47,पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए
जौनपुर की स्वाट टीम और स्थानिय पुलिस का जॉइंट ऑपेरशन ।