शामली
रिपोर्ट अंजली तोमर
महिला आग में झुलसी, गम्भीर घायल
— शामली जनपद में एक महिला को पेट्रोल से खेलना उस वक्त भारी पड़ गया…जब महिला अपने घर के अंदर पेट्रोल तेल की बोतल से खेल रही थी…और उसी बीच महिला ने माचिस की तीली जला दी…जिसके बाद पेट्रोल में आग लग गयी…और सारा पेट्रोल महिला के कपड़ो पर जा गिरा…जिससे महिला के कपड़ो में आग लग गयी.. और महिला आग की चपेट में आकर गंभीर झुलस गई..जहाँ से महिला को कांधला के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ पर घायल को उपचार दिया जा रहाहै
दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के मौहल्ला नई बस्ती का है…जहाँ पर एक सोनिया नाम की महिला आग में झुलस गई है…पीड़ित सोनिया के मुताबिक वह घर के अंदर पेट्रोल तेल से खेल रही थी…उसी दौरान महिला ने अचानक माचिस की तीली जला दी…जिसके बाद पेट्रोल में भयंकर आग लग गयी और सारा पेट्रोल महिला के कपड़ो पर जा गिरा…जिसके बाद आग ने महिला को अपने आगोश में ले लिया और महिला आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई…जिस पर महिला ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया…शोर शराबा सुनकर महिला के पति साबिर ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक महिला गभीर रूप से झुलस गई थी…जिसके बाद महिला को कांधला के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया…जहाँ पर महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।