लखनऊ : मंदिर की आड़ में चल रहे अवैध निर्माण को ,एलडीए ने किया सील
अमीनाबाद के राधा कृष्ण शनि देव मंदिर की आड़ में चल रहे अवैध निर्माण को, एलडीए द्वारा पुलिस बल के साथ पहुँच कर किया गया सील।देखना कि बुलडोजर कब चलेगा ,क्योंकि इसी स्थल पर सील की गयी बनी अवैध रूप से दुकानों का संचालन जारी है।
अवैध निर्माण को रोकने के लिए एलडीए ने 21 तारीख को कारण बताओ नोटिस चस्पा कर मांगा था जवाब ।
नवाब आसफ़ुद्दौला बहादर उर्फ गूंगे नवाब वल्द नवाब अमीरउद्दौला बहादर की संपत्ति जोकि मंदिर के लिए की गई थी दान
बताते चलें इससे पहले भी कई बार रुकवाया जा चुका है निर्माण कार्य ,दबंग बिल्डर के रसूख और ऊंची पहुंच के चलते बेधड़क चल रहा था काम।
मंदिर की आड़ लेकर बिल्डर बना रहा मार्केट, खुद करोड़ों कमाकार लोगों की आस्था पर कर रहा प्रहार ।
Lde की आँख खुली पुलिस की मदद से 26, मार्च को किया गया सील अब देखना है कि अवैध निर्माण कार्य रुका रहेगा या फिर यह चाँद दिनों बाद अवैध,वैध होकर लोगों कि आस्था से किया जायगा खिलवाड़।