सोनभद्र-ओबरा वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला चरखपथरी व तेलगुडवा स्थित दो मैगजीनो (विस्फोटक केंद्र) को वन विभाग की टीम ने जांच कर सील कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार देर शाम को वन विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर सोनभद्रा इंटरप्राइजेज गाटा संख्या 2859 व 2860 सुरक्षित वन भूमि, एस के कंस्ट्रक्शन गाटा संख्या 3104 सुरक्षित वन भूमि का सर्वेयर से नापी करवाया गया था। वन भूमि पर एस के कंस्ट्रक्शन चरकपथरी व सोनभद्रा इंटरप्राइजेज तेलगुडवा मैगजीन (विस्फोटक केंद्र) भूमि सुरक्षित वन पाई गई जिसपर वन विभाग टीम के द्वारा वन अधिनियम के तहत अग्रीम कारवाई करते हुए दोनों मैगज़ीनों को सील कर दिया है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर भूमि की नापी करवाई गई और वन भूमि पर मैगजीन स्थित पाए जाने पर टीम द्वारा कारवाई करते हुए दोनों मैगजीनो को सील करवाया गया है। टीम में वन विभाग के अरविंद सिंह इरफान खान अंकीत सिंह लालू सिंह शामिल रहें।
Home / #newsindiadt / -ओबरा वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला चरखपथरी व तेलगुडवा स्थित दो मैगजीनो (विस्फोटक केंद्र) को वन विभाग की टीम ने जांच कर सील कर दिया
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …