फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर से सटे गांव दिखतौली का है दिखतौली में कई दिन से विजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बूंद बूंद पानी को परेशान है गांव में शोलर पम्प जो सुबह से तीन बजे तक चलती जिस पर छोटे बड़े पानी लाने को मजबूर है गांव की महिला बूढे नन्ने मुन्ने पानी को छोटे छोटे वर्तन लेकर निकलते है और पानी लाते है यदि गांव में शोलर द्वारा टंकी न होती तो ग्रामीण पानी कहा से लाते। विजली न आने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी को परेशान शोलर लाइट के समर के पानी से ग्रामीणों के हो रहे है गले तर बोले प्रधान कॉफी शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई। ग्रामप्रधान सुरेश चंद्र का कहना है पानी की विशेष समस्या है अधिकारियों से शिकायत की कोई नही सुन रहा विधुत विभाग घोर लापरवाही बरत रहे है।
