*मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया जाएगा अभियान:डाॅ.डीके त्रिपाठी*
एक माह तक चलेगा बीमारियों के रोक-थाम व बचाव के लिए जन-जागरण अभियान:मुख्य चिकित्साधिकारी
*संचारी रोग नियंत्रण माह का मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने किया शुभारंभ*
सुलतानपुर :-
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फाइलेरिया जैसी घातक बीमारियों से जनपद वासियों को महफूज रखने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी काफी संजीदा दिखाई दे रहे हैं, सीएमओ डाॅ त्रिपाठी अबतक के कार्यकाल में बेहतर से बेहतरीन प्रतिशत देने वाले स्वास्थ्य विभाग के मुखिया साबित हुए है, आपको बताते चलें कि मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित कर जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का काम किया है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित 2025 तक *”टीबी मुक्त भारत”* अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा जिले के गणमान्य लोगों के सहयोग से लगातार जन-जागरण अभियान चलाकर क्षयरोग बीमारी से बचाने व उसके उपचार के लिए जन-जन तक संदेश पहुचाया जा रहा है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने बताया की मेरी पहली प्राथमिकता होगी की जनपद में हर उस व्यक्ति तक सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुचाया जाए, उन्होनें कहाकि हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है की सुविधाओं का लाभ जिले की जनता को मिले, बीते शुक्रवार को सीएमओ डाॅ डीके त्रिपाठी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते हुए कहाकि 1अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विभाग संचारी रोग,चिकनगुनिया,मलेरिया व डेंगू रोग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभागीय टीम और स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य लोगों के सहयोग से हम जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें ऐसी संक्रामक बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताने का काम करेंगे।