*95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वधान में आयुर्वेदिक चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वाराणसी मे चला स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान*
वाराणसी:-
आज दिनांक 3 अक्टुबर 2022 को आयुर्वेदिक चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वाराणसी मे चलाया गया स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान में 101 पौधे लगाए गए एवं साथ साथ पुरे महाविधालय के कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। इस कार्यक्रम में सागौन,कंजी,जामुन,अर्जुन,नीम,अमल ताश,मोल श्री, आदि के पौधे लगाये गये एव इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* श्री डाक्टर दयाशंकर मिश्रा (दयालु ) आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार थे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को बारिश के मौसम में एक एक पौधा लगाने एवं आसपास के इलाको को स्वच्छ रखने के लिए बताया। इस कार्यक्रम के *विशिष्ट अतिथि* श्री महेन्द्र मिश्रा उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे एवं डाक्टर नीलम गुप्ता प्राचार्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वाराणसी थी विशिष्ट अतिथियो ने सभी को जागरूक करते हुए बताया अपने घरों के आसपास सरकारी संस्थानों पार्को बगीचों अवश्य पेड़ लगाएं एवं इन्हें स्वच्छ भी रखें।

संचालन एवं संयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत यह कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया, श्री अनिल कुमार सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को पौधरोपण एवं उसका संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाएं।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के निरीक्षक कमलेश यादव एवं प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवानों समेत आयुर्वेद चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर संजय पांडे, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय मिश्र, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी डॉ राममिलन डॉ अश्विनी गुप्ता, डॉक्टर पी एल संखुआ, सुनील, संतोष एवम प्रमोद तथा समस्त छात्र और छात्राएं उपस्थित हुए ।