बलिया : बलिया के जिला कोषागार अधिकारी को जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय की कुलपति और नव नियुक्त सहायक आचार्यों ने कुलपति के कार्यालय में बनाया बंधक । कोषागार अधिकारी ने जिलाधिकारी से की सुरक्षा की मांग ।आपको बता दें कि अभी हाल ही में विश्व विद्यालय में 28 सहायक आचार्यो की नियुक्ति हुई थी एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर नियुक्ति प्रक्रिया में हुई। अनियमितता की जांच शासन द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर कराई जा रही है । जांच समिति के अध्यक्ष निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी बलिया के प्रतिनिधि सदस्य और कुल सचिव जन नायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय सदस्य सचिव है । अभी जांच चल ही रही है कि इसी बीच जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय की कुलपति द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमे जिला कोषागार ( ट्रेजरी ) की कोषाधिकारी ममता सिंह को भी बुलाया गया । और बैठक समाप्त होने के बाद उनको कमरे में बंद कर दिया गया और उनसे जबरन सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुए सहायक आचार्यो का वेतन रोकने के कागजात पर साइन कराया जाने लगा । ममता सिंह का कहना है कि जबरन उनसे लिखवाया जा रहा था कि उनके द्वारा उनका वेतन रोका गया है । ताकि वो कोर्ट में इसे पेश कर सके । उन्होंने कहा कि जब वेतन जारी ही नही हुआ है तो रोकने का कोई मतलब ही नही है । उनका कहना है कि कुलपति ने खुद कमरा बंद कराया और कुलपति के कहने पर ही उनको बंधक बनाया गया था । उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है ।
