फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर पालिका द्वारा वर्ष 2018 में विकसित किये गये पार्कों में मिली कमियों के चलते सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम ने पालिका पहुंच कर पार्कों की फाइलों को देखा। इसके बाद पालिका के कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव के साथ पार्कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पांच सदस्यीय टीम का गठन कर शिकोहाबाद स्थित पालिका द्वारा बनाये गये पार्कों का सत्यापन कराने के लिए भेजा है। उन्होंने सर्वप्रथम पालिका पहुंच कर पार्कों की पालिका द्वारा बनाई गई फाइलों का अवलोकन किया। टीम में एक्सईएन सिंचाई विभाग नीरज के अलावा पांच सदस्यीय टीम गठित की है। पार्कों के निर्माण और गुणवत्ता के बारे में पालिका के जेई रामसहाय से जानकारी ली गई। फाइलों को देखा। उन्होंने बताया कि पार्कों का स्थलीय रीक्षण कर रिपोर्ट जिलाधिकारी के द्वारा शासन को भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान पार्कों में कमियां मिली, जिन्हें शीघ्र सुधारने के पालिका के ठेकेदारों को निर्देश दिये हैं। चेतावनी दी अगर शीघ्र कमियों को दूर नहीं किया गया तो ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।