Breaking News
Home / #newsindiadt / स्वच्छता अभियान के तहत बीएचयू के एनएसएस छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली,एंटीलार्वा का छिड़काव ।

स्वच्छता अभियान के तहत बीएचयू के एनएसएस छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली,एंटीलार्वा का छिड़काव ।

*महामनापुरी पार्क में पर्यावरणविद अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण का दिलाई शपथ,कराया पौधारोपण व साफ सफाई*

स्वच्छता अभियान के तहत बीएचयू के एनएसएस छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली,एंटीलार्वा का छिड़काव ।

वाराणसी —

गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अंबेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन व पर्यावरणविद् अनिल सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल यादव की देखरेख में महामनापुरी कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 33 करौदी के महामना पार्क में शनिवार को पर्यावरणविद अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाया उसके उपरांत स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई व पौधरोपण और मच्छरों से मुक्ति पाने के लिए एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया। नगर निगम से इंस्पेक्टर दिवाकर पांडेय, सुपरवाइजर अभिषेक तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र ने एनएसएस के पूरी टीम के साथ जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली तथा कॉलोनी की सड़कों व गलियों में साफ सफाई कराया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान महामनापूरी विकास समिति के सदस्य गोपाल यादव, एनएन सिंह, अनिल दुबे, राजेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार ,अजय कुमार गौड़,डॉ लालजी पाल इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।

About News India DT

Check Also

पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही पर डिप्टी सीएम का व्यक्त किया आभार

महोबा : पेंशनरों के कैशलेस हेल्थ कार्ड जारी होने में आ रही समस्याओं का निराकरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow