माँ चन्द्रिका देवी मन्दिर के सुंदरीकरण व प्रकाश व्यवस्था के लिए 51 लाख प्रस्तावित।
लखनऊ बख्शी का तालाब।
उत्तरप्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एमएलसी पवन सिंह चौहान व मंदिर के संरक्षक के आग्रह पर कहा है, कि माँ चन्द्रिका देवी मन्दिर की प्रकाश व्यवस्था व सुंदरीकरण के लिए 51 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमें 45 लाख रुपए की धनराशि जारी भी हो चुकी है। उन्होने कहा कि चन्द्रिका देवी मन्दिर के समीप कठवारा गांव को विलेज टूरिज्म की तर्ज पर भी विकसित किया जाएगा और गांव के चारों तरफ एक चारदीवारी विकसित की जाएगी। मा० मंत्री जी बुधवार को बख्शी का तालाब के कठवारा गांव स्थित चन्द्रिका देवी मन्दिर पर दर्शन के लिए पहुंचे। चन्द्रिका देवी मन्दिर के पास पर्यटन की नौ एकड जमीन है जिसकी बाउण्ड्री वाल बनाने का काम शुरु किया जा रहा है। इसके साथ ही चन्द्रिका देवी मन्दिर स्थल को और अधिक विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसका प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरु भी किया जाएगा। उनके साथ मांँ चन्द्रिका मेला विकास समिति के संरक्षक व सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चैहान,अध्यक्ष अखिलेश सिंह चैहान,उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह,सदस्य राजा बख्श सिंह,राम कृपाल सिंह,महामंत्री अनुराग तिवारी,सेवादार धमेन्द्र कुमार सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं का अभिवादन कर फलाहार करवाया।