जिलाधिकारी ने पौधारोपण के प्रति छात्र – छात्राओं को किया प्रोत्साहित
किशन पाठक
सुलतानपुर 20 जुलाई
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2023 का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय,अमहट विकास क्षेत्र दूबेपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का
शुभारम्भ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर के साथ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रभारी निदेशक वानिकी, तथा जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ पौध रोपण किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों
द्वारा बाल वृक्ष भण्डारा गृह से सभी छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण करके उन्हें अपने-अपने घर ले जाकर
पौध रोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में बने किचेन गार्डेन का जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर, जिला समन्वयक,एम०डी०एम०, जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा एवं विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकायें
तथा अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।