गोंडा: मनकापुर कस्बे गांधीनगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास मॉडल शॉप में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस वह अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 11:00 बजे के पूर्व मॉडल शॉप के कैंटीन में एकाएक जोर से ब्लास्ट हुआ और आग की लपटे बाहर तक आ गई। जिससे आसपास में हड़कप मच गया। लोग अपनी दुकानों से बाहर निकल कर आवाज के तरफ दौड़ पड़े। कैंटीन के कुछ दूरी पर स्थित अस्थाई रूप से निवास करने वाले पुलिस दीवान ने मामले से स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड को अवगत कराया। इस घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमर सिंहव स्थानीय पुलिस मौके पर फ़ोर्स पहुंच गए और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटकर आग से जलने वाले सामानो को आग के लपटो से दूर किया। 45 मिनट बाद पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था। सूत्रों से पताआग लगने से नगदी, एयर कंडीशन, अन्य विधुत उपकरण, कुर्सी मेज आदि जलकर खाक हो गए है। घटना में लाखो रूपये के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि उक्त मॉडल सॉप की अनुज्ञापी श्रीमती मनोरमा त्रिपाठीहै।
वही प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि सूचना मिलते ही दल बल के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। आग पर काबू पाया गया है। अभी क्षति काअकालन नहीं किया जा सका है। आग लगने का कारण कैंटीन में प्रयोग हो रहे गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव बतया जा रहा है।