गोंडा : जनपद गोंडा के विकासखंड बेलसर ग्रामसभा बंजरवा मिश्रनपुरवा के गरीब किसान कि मृतक राधेश्याम पुत्र गया प्रसाद की गोंडा दिनांक 6 अगस्त को गांव के समीप मत्स्य पालन चलाने वाले धर्मपाल सिंह के पुत्र जगत मुंशी पुरवा के घोर लापरवाही के कारण विद्युतपोल मे करंट लगने से हुई। मौत सूत्रों से जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का कहना है। अनलीगल तरीके से मिलीभगत से कनेक्शन लिया हुआ था। युवक अपने गाय को लाने गए थे, घोर लापरवाही से करंट उतरा हुआ था, इसी से मौत हो गई। मौत का जिम्मेदार कौन है जांच का विषय ऐसे गंभीर मामला पर शासन प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए। जिससे मृतक के परिवार को मुआवजा राशि मिलना चाहिए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके।
