हरदोई : कोतवाली क्षेत्र के जहानी खेड़ा चौकी के अंतर्गत धामपुर गांव निवासी 60 वर्षीय किसान मुंशीलाल गौतम पुत्र बलराम रविवार की शाम बराबर रोड पर खेत से भिंडी तोड़ रहा था। खेत से भिंडी तोड़ने के लिए मुंशीलाल गौतम जैसे ही झुका वैसे ही कोबरा ने उसके मस्त दाएं मस्तक की तरफ काट लिया। कोबरा सांप के काटने से मुंशीलाल गौतम की मौके पर ही मौत हो गई और वह भिंडी के खेत में गिर गया। दूसरी तरफ देर शाम तक मुंशीलाल गौतम घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे। परिजन उसकी खोजबीन करते खेत पहुंच गए ,जहां मुंशीलाल मृत अवस्था में मिला। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाल सुनील दत्त ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Home / #newsindiadt / #journalistankitshrivastava / खेत से भिंडी तोड़ रहे किसान को काले कोबरा सांप ने डंसा, मौके पर ही हुई मौत
Tags cobra snake snake cobra
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …