Breaking News
Home / #newsindiadt / भारी मात्रा में अत्याधुनिक असलहों की खेप चंदौली पुलिस ने की बरामद

भारी मात्रा में अत्याधुनिक असलहों की खेप चंदौली पुलिस ने की बरामद

चंदौली : खंडवा मध्यप्रदेश से लाकर गाजीपुर ले जाया जा रहा हथियारों का जखीरा जनपद चंदौली पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है और हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम व थाना सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली इस बड़ी सफलता पर टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा शस्त्र/कारतूस की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशों पर काम कर रही टीमों ने 05.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर जमनिया मार्ग मनराजपुर पुलिया बहदग्राम मनराजपुर के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को पकड़ा गया । जिसकी पहचान गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई। पकड़े गए शातिर असलहा तस्कर के कब्जे से पांच अदद पिस्टल 32 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 05 अदद तमन्चा 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल अपाचे नं0 BR45F1091 बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411,419,420 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

🔹पूछताछ विवरण (घटना का विवरण) –
ट्रेन से लेकर आया था हथियार
पकड़े गए अभियुक्त गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू ने पूछताछ में बताया कि “कुछ दिन पहले चकिया थाने से वाहन चोरी के मामले मे जेल गया था। जेल मे मेरी मुलाकात जनपद गाजीपुर निवासी साहिल सिंह से हुई थी जहां पर उन्होंने मुझसे कहा था कि अवैध असलहा बेचने मे बहुत ज्यादा मुनाफा है । जब मैं जेल से बाहर आउंगा तो आकर मुझसे मिलना। साहिल ने कहा तुम्हे इस धंधे के बारे मे सब कुछ बताउंगा । मैं चार दिन पहले साहिल सिंह से जाकर गाजीपुर मे मिला तो उसने गोपाल को खंडवा मध्यप्रदेश से असलहा कारतूस लाकर बेचने के बारे मे बताया और कहा कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर साहिल को फोन करना तुम्हारे पास एक आदमी असलहा लाकर पहुंचा देगा । जब गोपाल खंडवा ट्रेन से गया था खंडवा स्टेशन के पास साहिल सिंह द्वारा भेजा हुआ आदमी आया और गोपाल को पिस्टल और तमन्चा कारतूस लाकर दिया जिसे गोपाल अपने पिट्ठू बैग मे रखकर खण्डवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुगलसराय आया । इसके बाद जब गोपाल मुगलसराय स्टेशन से अपनी चोरी की मोटर साइकिल से असलहा लेकर साहिल सिंह के पास जनपद गाजीपुर जा रहा था तभी रास्ते में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1.गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी भीषमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- 05.09.2023 को समय 01.45बजे
गिरफ्तारी का स्थानः- जमनिया मार्ग पर स्थित मनराजपुर नहर पुलिया बहद ग्राम मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
पांच अदद पिस्टल 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर,पांच अदद तमन्चा 315 बोर, पांच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
, एक अदद चोरी की मोटर साइकिल अपाचे BR45F1091,एक अदद वीवोमोबाइल फोन,1300 रूपये नगद (जामा तलाशी)
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 15/2023 धारा 41/411 भा.द.वि. थाना चकिया जिला चन्दौली
2. मु0अ0सं0 180/2023 धारा 323,504,506 भा.द.वि. थाना चकिया जिला चन्दौली
3..मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411,419,420 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जिला चन्दौली

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
सर्विलांस टीम
निरीक्षक श्री श्याम जी यादव- सर्विलांस टीम प्रभारी
हे0का0 देवेन्द्र सरोज
हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव
का0 नीरज कुमार मिश्रा
का0 अजीत कुमार सिंह
का0 मनीष कुमार प्रसाद
का0 गणेश तिवारी
का0 मनोज कुमार यादव उ0नि0
स्वाट टीम
 शैलेन्द्र प्रताप सिंह – स्वाट टीम प्रभारी
हे0का0 आनन्द कुमार सिंह
हे0का0 राणा प्रताप सिंह
हे0क0 अमित कुमार सिंह
हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह
हे0का0 प्रीतम कुमार
हे0का0 राजेश कुमार यादव
थाना सैयदराजा
संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा
उ0नि0 जमीलुद्दीन खान
उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह
हे0का0 अश्वनी कुमार सिंह
का0 अजय पटेल
का0 गुंजन तिवारी

About News India DT

Check Also

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

यूपी के लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow