वाराणसी : सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत एवं श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली एवं अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन दिशानिर्देश में आज आदित्य नगर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क व तालाब में SANSKAR SAINIK SCHOOL व MY CHHOTA SCHOOL के बच्चों और अध्यापक, अध्यापिका के साथ , मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ,पार्क में पौध रोपण का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें कई छायादार व फलदार पेड़ लगाये गये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 95 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार सिंह जी, विशिष्ट अतिथि NDRF के अनिल कुमार जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन संस्था के अध्यक्ष व गंगा हरीतिमा के ब्रांड एंबेसडर श्री अनिल सिंह जी ने की, कार्यक्रम का संचालन सौरभ सिंह पटेल जी ने किया,व प्रमुख रूप से सुसुवाही के पार्षद सुरेश पटेल जी, नेवादा के पूर्व पार्षद विनीत सिंह जी, डॉ सुदेशना बशु जी, विजय केजरीवाल जी व बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र एव छात्राओं व एन .डी. आर .एफ के जवानों व 95 बटालियन सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह ने जवानों के साथ पूरे जोश के साथ भाग लिया, और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगा हरीतिमा के ब्रांड एम्बेसेडर श्री अनिल सिंह जी के द्वारा सरदार पटेल जी के मूर्ति के सामने बच्चों एवं NDRF और 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों व आदित्य नगर के नागरिको को स्वच्छता एवं पौध रोपण के लिए शपथ दिलाया।