लखनऊ : राजधानी लखनऊ का यह हाल है स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं एकदम खराब लोग बंधु हॉस्पिटल में इतनी लंबी-लंबी लाइन लगती है पर्चा बनवाने के लिए दवा लेने के लिए जहा लोगो को घंटो इंतजार करना पड़ता है। पेशेंट को ऑनलाइन सुविधा होते हुए भी पर्चा बनने में कई घंटे लग जाते हैं। लोगों को रेन बसेरा में महिला पर्चा बनवाने में पसीने छूट जाते हैं। इतनी लंबी लाइन लगती है, आज तो एक महिला की चैन भी खींच लिया गया। सीएमएस के पास गई शिकायत लेकर रोते हुए बोर्ड लगा है। परिचय बताने के बाद भी इंतजार करो पुलिस की वर्दी में आने पर तत्काल बना बना देते हैं ,स्वास्थ्य कर्मी से रौब झाड़ने हुए। पुलिस वाले पर्चा बनवा लिया उससे कुछ नहीं बोला जाता। इस तरह की व्यवस्थाएं हैं जिस तरह भीड़ लगती है। इस तरह पब्लिक को व्यवस्था देनी चाहिए काउंटर बढ़ाने चाहिए। ऑनलाइन साइट कभी-कभी चलती नहीं चलती है स्लो चलती है। आज देखा एक बिना पड़ा लिखा इंसान घंटा परेशान था किस तरह पर्चा बनेगा। कोई जानकारी देने वाला नहीं ऐसे लोगों को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। विभाग को सरकारी हॉस्पिटलों में जहां पर डिलीवरी या महिला संबंधित डॉक्टर बैठती हैं। वहां पर एक भाई साहब को तमीज नहीं बात करने की जो टोकन देते हैं। बृजेश पाठक की नजर बगल के अस्पताल में नहीं पड़ रही अन्य जिलों में लगातार दौरे कर रहे हैं फिर भी कोई असर नही पड़ रहा है।
Home / #newsindiadt / पर्चा बनवाने के लिए रोज लगती है लगी लंबी कतार धक्का मुक्की के साथ लोग बनवा रहे है पर्चा हो रही मारामारी
Tags #lucknownews #LUCKNOWUPDATE lucknowhospital
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …