महोबा : मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज अवस्तित सभागार में मिशन शक्ति जागरुकता चौपाल का आयोजन रामप्रवेश राय क्षेत्राधिकारी नगर, उपेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी, सुषमा चौधरी महिला थानाध्यक्ष की मौजूदगी में किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने आयोजित चौपाल के दौरान अपने संबोधन में बताया कि महिलाओं एवम बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनाने हेतु जनपद पुलिस प्रतिबद्ध है। अपर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी प्रदान की साथ ही शासन एवम यूपी पुलिस द्वारा प्रचलित विभिन्न हेल्पलाइन नं. के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयत्न किया। जिससे महिलाओ पर हो रहे अत्याचार एवम उत्पीड़न को रोककर उन्हे सशक्त बनाया जा सके, महिलाये अपने अधिकारों को समझे डरे सहे नही। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित कर उनके कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की गयी। साथ ही महिला सशक्तिकरण अभियान में मिशन शक्ति टीम को सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।
Tags #Mahoba #Mahobanews #Mahobapolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …