सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना करमा पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संकलन तैयार किया गया, दिनांक 24.10.2023 को समय 16.00 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक डीसीएम से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार बेचने के लिये जा रहे है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर करकी बाजार के पास (थाना करमा) घेराबंदी कर 01 अदद डीसीएम संख्या HP 73 A 4223 में लोड 711 पेटी में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल शराब की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये जिसमें “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY की 702 पेटी (6318 लीटर) व मैकडावेल नं0-01 DELUXE WHISHKY ORIGINAL की 09 पेटी (81 लीटर)” की बरामदगी कर डीसीएम चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-105/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार डीसीएम वाहन सं0 (HP 73 A 4223) के चालक ने पूछताछ में बताया कि डीसीएम में अवैध शराब है जिसे हम दोनो इसी गाड़ी में लोडकर अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से पंजाब से लेकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे तथा कोई पकड़ न सके इसलिए फर्जी तरीके से दिखाने के लिए कपड़े की बिल्टी व पेपर बनवाए थे। यह शराब पंजाब में बहुत सस्ती मिलती है तथा बिहार में अच्छे दाम पर बिक जाती है। उक्त अवैध शराब व फर्जी बिल्टी वाहन स्वामी बल्देव पुत्र ज्ञान चौहान, निवासी ग्राम चटोका, लेसुई, थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश ने हम लोगों को उपलब्ध करायी थी तथा हम लोगो की आपस में डील हुयी थी कि जो फायदा होगा आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अब्दुल रसीद पुत्र राजबलि, निवासी ग्राम मुस्वाड़ी, पल्यूर, थाना चम्बा, तहसील चम्बा, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश उम्र लगभग 27 वर्ष ।
02. मुलखराज पुत्र टीटू राम, निवासी ग्रमा धनेली, लेसुई,थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश उम्र लगभग 37 वर्ष ।
वांछित अभियुक्त का विवरण-
01.बल्देव पुत्र ज्ञान चौहान, निवासी ग्राम चटोका, लेसुई, थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश ।
बरामदगी का विवरण:-
1.एक डीसीएम से 711 पेटियों मे कुल 16932 बोतलों में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 75 लाख रूपये) ।
2.एक अदद डीसीएम संख्या HP 73 A 4223 ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
2.व0उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
3.उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र
4.मुख्य आरक्षी चन्दन सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
5.मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
6.आरक्षी अल्पित सोनकर , थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
7.आरक्षी दीपक पटेल, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
8.आरक्षी दीपक गौड़, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
9.रोहित यादव, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।