फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ पुलिस ने आबू हुरेरा गंज के पास पुलिस ओर गो तस्कर गिरोह मे हुयी मुठभेड़,नौशाद नामक बदमाश के पैर मे गोली लगने से हुआ घायल,पुलिस ने मोके से 4 बदमाशों को किया अरेस्ट। पुलिस कस्टडी मे खड़े गो तस्कर गिरोह के शातिर बदमाश है नाम नौशाद ,साबिर, आमिर, मुसीर,थाना रामगढ़ पुलिस ओर SOG पुलिस ने शुक्रबार की सुबह करीव 4 बजे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। नौशाद नामक बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि,आमिर, साबिर ओर मुशीर भागते समय दवोंचा है। पुलिस की माने तो गो तस्कर गिरोह थाना रामगढ़ क्षेत्र के अब्बास नगर आबू हुरेरागंज के पास गो तस्करी की बारदात को अंजाम देने की फिराक मे था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिल गयी। पुलिस ने गिरोह की घेराबंदी कर दी। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे नौशाद बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मोके से कई जिन्दा गाय, ओर दो देशी तमंचा ओर जिन्दा कारतूस ओर गोकसी मे स्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया है।
Home / #newsindiadt / पुलिस ओर गो तस्कर गिरोह मे मुठभेड़,नौशाद बदमाश के पैर मे लगी गोली, चार बदमाश गिरफ्तार
Tags #firozabad #firozabadpolice firozabadnews
Check Also
लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
यूपी के लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक …