एमएलसी ने अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए किया रवाना।
सुल्तानपुर से आये 5 फिट ऊंचाई अमृत-कलश की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा।
लखनऊ/सुल्तानपुर
अवध शिल्पग्राम लखनऊ में “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने दिल्ली के लिए किया रवाना।
सुलतानपुर जिले से आये 5 फिट ऊंचाई में बने पीतल के अमृत-कलश की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा दिल्ली के लिये हुई रवाना।
मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के राज्यस्तरीय आयोजन में शामिल हुए थे सीएम योगी।प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अमृत कलश लेकर आए वॉलेंटियर्स का सीएम ने किया था स्वागत।आजादी के अमृत काल में पीएम मोदी का पंच प्रण बनाएगा भारत को सुपर पॉवर।शांति, सौहार्द और कल्याण की राह भारत से ही निकलेगी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गांव-गांव, विकास खंड और नगर निकायों से अमृत कलश के जरिए मातृभूमि का वंदन और वीरों को नमन करते हुए यहां पहुंचे सभी वॉलेंटियर्स की थी सराहना।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें वंदेमातरम का समवेत गायन,इसके अलावा विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ और ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोसतां हमारा’ की प्रस्तुति हुई।अमृत कलश यात्रा लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए वॉलेंटियर्स व सुल्तानपुर अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह,बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह सहित कई भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।