*95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृक्षारोपण एवं चला स्वच्छता अभियान*
वाराणसी —
कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के दिशा निर्देश में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी एवं गंगा हरितिमा प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में अस्सी स्थित कोविलूर आश्रम प्रांगण में आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत १५ से अधिक पौधों और वृक्षों को लगाया गया साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन थे तथा विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह गंगा हरितिमा के ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश सरकार थे कार्यक्रम संयोजक श्री अमर चंद्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों और 95 बटालियन सी आर पी एफ की पूरी टीम का स्वागत और अभिनंदन करते हुए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता की महत्ता पर जोर दिया। संरक्षक श्री वल्लभ दस अग्रवाल जी ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए रुद्राक्ष, सावनी, अर्जुन, कदंब, कंजी, पारिजात आदि वृक्षों को लगाने हेतु प्रदान किया। अभियान की शुरुआत कोविलूर मठ के संरक्षक श्री बालुस्वामी जी के हाथों रुद्राक्ष का पौधा लगाकर किया।
कार्यक्रम में सतीश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, श्याम कृष्ण अग्रवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे तथा 95 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक रामानंद राय एवं प्रवीण सिंह के साथ सीआरपीएफ की पूरी टीम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।।