Breaking News
Home / #newsindiadt / अपर एसपी ने थाना अजनर का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अपर एसपी ने थाना अजनर का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

महोबा : अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा थाना अजनर का अर्धवार्षिक निरीक्षण हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ व शिवआसरे, प्र.नि. थाना अजनर की उपस्थिति में किया गया, जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम थाना अजनर में पहुँचकर सुसज्जित सलामी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण करते हुये गार्द का निरीक्षण किया। थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों य़था- अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, हवालात, मालखाना रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन कर उनके रख- रखाव का निरीक्षण किया गया, जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं तो सम्बन्धित को हिदायत देते हुए त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी। थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिशों का चिन्हांकन कर निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हे सकुशल सम्पन्न कराने एवं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक अजनर को थाना स्तर पर निरंतर सैनिक सम्मेलन कर अधीनस्थ कर्मचारियो की समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाना अजनर के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान अपराध समीक्षा कर लम्बित एहकमात एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराधियों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये l थाना क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के अर्धवार्षिक निरीक्षण के उपरान्त थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, व्यापारियों व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ मीटिंग कर थानाक्षेत्र में आपसी भाई-चारा रखते हुये सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

About News India DT

Check Also

चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow