*95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम*
वाराणसी…
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन समाज विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा निर्देश में आज गंगा ग्राम टिकरी मैं पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह द्वारा 14वी सृजन वाटिका का शुभारंभ
उन्नतिशील कृषक अशोक सिहं द्वारा दी गई 5बिघे जमीन में लगायी गयी जिसमें आम की प्रजाति लंगड़ा,दशहरी,चौसा आम्रपाली आदि के पौधे, अमरूद, नींबू, आंवला, मौसमी आदि के पौधे लगाए गए,जो 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सी आरपीएफ 95बटालियन के साथ मिलकर लगवाया,जिसका संयोजन अशोक सिंह टिकरी, संचालन सौरभ सिंह पटेल भाजपा ने सभी ग्राम वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जिसमें मुख्य रुप से सी आर पी एफ के इन्स्पेक्टर विशिष्ट अतिथि एवं युनियन बैंक के टिकरी शाखा प्रबंधक सिद्ध नाथ झा 95 बटालियन सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह,सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार,आर बी मिश्रा , प्रदीप करकेंटा, कपिल यादव साथ साथ में 95 बटालियन जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के सद्स्य एवं सम्मानित ग्राम वासियों ने पौध रोपण कर सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से पौध रोपण, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं स्वच्छता का गुण सीखा और किसानों को निशुल्क पौधे देकर लगवाने हेतु प्रेरित भी किया।