महोबा : चरखारी तहसील के पंचायत ग्राम गौरहारी में बाबा ब्रहमदेव स्थान पर चल रहे पांच दिवसीय मेले में आज अखिल भारतीय कबड्डी का फाइनल था जिसमे दो महिला टीम भी आई थी जिसमे अंडरवारा व निवाड़ी के बीच लड़कियों का रोमांचक कबड्डी फाइनल मैच हुआ जिसमे दर्शको ने भी खूब आनंद उठाया। मैच में रिया राजपूत व प्रिया राजपूत रेडर अंडरवारा ने अपना दम खम दिखाकर अंडरवारा टीम को 20 अंको से विजय श्री दिलाई । कबड्डी मैच में एंकर की भूमिका निभा रहे दिनेश पांचाल , स्कोरर मानसिंह परदेशी , रेफरी लकी शर्मा ,जितेंद्र मिश्रा ,सुनील राजपूत रहे ,जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत ,सुरेश राजपूत , मूलचंद तिवारी,चेतन तिवारी,भान महराज, खलक सिंह ग्राम प्रधान, ब्रम्हानंद तिवारी,सहित गांव की महिलाए व पुरुष उपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चौकी प्रभारी विनोद सिंह हेड कांस्टेबिल देवीशरण ,कांस्टेबिल कुलदीप , पवन,पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
