महोबा : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में रहे जिला प्रभारी संजीव श्रृंगी ऋषि ने बताया कि पार्टी एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार प्रत्येक गांव में मोदी की गारंटी वाली वैन पहुंचेगी जिसके साथ एक नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को वीडियो के माध्यम से जनता को बताया जाएगा एवं उक्त स्थान पर जनता की समस्या के समाधान के लिए कई इंस्टॉल लगाए जायेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के जिले के पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई जायेंगी। जिस स्थान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
एक दिन प्रथम भारतीय जनता पार्टी की 15 सदस्य टीम जाकर उस स्थान पर साफ सफाई कर ग्रामवासियों से जनसंपर्क कर आमंत्रित करेंगे। ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंत्योदय तक लोगों को मिल सके एवं अधिक से अधिक युवाओं को मायी भारत पोर्टल ऐप एवं नमो ऐप के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा, विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी को बनाया गया है। बैठक में सभी जिले के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा द्वारा किया गया।