महोबा : विकास खंड पनवाड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत टोला पांतर में स्व0 छक्की लाल राजपूत की पुण्यस्मृति में छह दिवसीय कबड्डी एवं विशाल मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l प्रतियोगिता में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष एवं पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी बतौर अतिथि उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में पुरुष कबड्डी वर्ग का पहला मैच बनारस और दिल्ली के बीच हुआ जिसमें बनारस ने 48 अंक लेकर दिल्ली को 10 अंको से मात दे दी। वहीं दूसरा उद्घाटन मैच महिला कबड्डी वर्ग का पहला मैच पटना ओर बलिया के बीच हुआ जिसमें पटना ने 36 अंक लेकर बलिया को 13 अंको से शिकस्त दे दी। प्रदीप यादव कुलपहाड़ ने कमेंट्री करते हुए सभी का मनमोह लिया। रेफरी की भूमिका बद्री सेन,जयराम सेन,सुभाष भास्कर, प्रदीप राजपूत रहे। कार्यक्रम आयोजक टोला पांतर प्रधान अजयपाल राजपूत ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर कौनिया प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत, दादरी के पूर्व प्रधान नरेश गुप्ता, समाजसेवी नरेंद्र गुप्ता, दुलारा पूर्व प्रधान हरिओम सिंह, धीरेंद्र राजपूत विजयपुर, नरेश राजपूत पहाड़िया, स्वतंत्र राजपूत पिपरी,मनोज पटेल घुटई, मनोज राजपूत गुगौरा, राजू प्रधान भरवारा, आदि मौजूद रहे।
