महोबा : अग्निशमन केंद्र का रिहान अली मुख्य अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर एवं लिंक अधिकारी महोबा द्वारा गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया । फायर सर्विस मुख्यालय द्वारा प्राप्त स्टोर में रखे आधुनिक उपकरणों को चेक किया गया उनको समय- समय पर चलाकर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया, मेस, गैराज में खड़े फायर टैंकरों को चेक किया गया एवं संबंधित चालको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान प्रभारी फायर स्टेशन देवेश तिवारी, डे ऑफिसर सूरज पाल, स्टोर इंचार्ज मनीराम एफएसओ कार्यालय इंचार्ज यतीश एमटी प्रभारी जुनैद खान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे
Tags #Mahoba #Mahobanews #Mahobapolice
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …