एलआईसी अभिकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला, बीमा करने के लिए किसी ने कॉल करके बुलाया और अभिकर्ता सर्वेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया ।
सुलतानपुर। SULTANPUR
एलआईसी अभिकर्ता सर्वेश कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ , सर्वेश कुमार सी एल आई ए अनिल कुमार शर्मा की टीम के अभिकर्ता हैं। सर्वेश कुमार भवन 2121 नवीपुर सुलतानपुर के निवासी हैं। अभिकर्ता सर्वेश के पास कल दिन मे 9648387486 मोबाइल नम्बर से कॉल आया और कहा गया कि भाई साहब मुझे बीमा करवाना है, आप आ जाओ और हमारा बीमा कर दो, सर्वेश ने कहा भाई साहब सुपर मार्केट मे हूं आप यही आ जाइये आपका बीमा हम कर देंगे , कॉल करने वाले ने कहा मै आवास विकास पर हूं आप यही पर आ जाओ। अभिकर्ता सर्वेश कुमार का कहना है जैसे ही मैं आवास विकास दिन मे लगभग 2 बजे पहुँचा इसी समय मुझ पर लाठी डंडे से कॉलर ने प्रहार कर दिया। मैं खून से लहू लुहान हो गया । इस जानलेवा हमले में सर्वेश कुमार को थोड़ी नहीं अपितु हमला इस तरह का था कि सर्वेश कुमार के चेहरे पर 10 से 12 टाके लगे हैं।
सूचना पाकर अभिकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय, जिला महा मंत्री सतीश सिंह ने कहा हम सभी को सतर्क रहने कि आवश्यकता है। आप सभी अपने आप को गंभीरता मे लें। किसी भी ऐसे अपरचित कॉल पर विचार करें। सर्वेश कुमार के ऊपर इस तरह के हमले सभी ने भर्त्सना की।
सर्वेश कुमार पर हुए इस जानलेवा हमले कि मै कड़ी निंदा करता हूँ । एलआईसी के सभी अभिकर्ताओं ने हमले की कड़ी निन्दा करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है , फिलहाल शाहगंज चौकी पर मामले की तहरीर दी गई है। अब देखना यह है कि सर्वेश कुमार के ऊपर हुए जानलेवा हमले के पीछे पूरा मामला क्या है ,किसका हाथ है, खैर जो भी है लेकिन फिलहाल अपराधियों को किसी का डर नही है जबकि सूबे में ऐसी सरकार है जो जीरो टॉलरेंस के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी इस तरह के अपराध दिन दहाड़े ही कारित हो रहे हैं जिससे यह कहा जा सकता है कि अपराधियों को न तो सरकार का खौफ है और न ही पुलिस का डर। फिलहाल अभिकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने जानकारी दी कि यदि एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही नही होती है तो अभिकर्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर मामले पर उचित कार्यवाही की मांग करेगा। संघ ने अपने साथियों को सतर्क रहकर कार्य करने की बात कहते हुए पुलिस विभाग से एफआईआर दर्ज करके इस तरह के अपराध पर नियंत्रण करने तथा अभिकर्ता सर्वेश कुमार को न्याय दिलाने की मांग की