तेलंगाना : तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने गुरुवार को कहा, ”कल के दिन अगर लोग भूखे मर गए. किसान मर गया तो वो (पीएम मोदी) भगवान की इच्छा ही बोलेंगे. उनको आदत है कि कुछ संकट आता है तो कुछ बहाना करते हैं. कभी पाकिस्तान का नाम लेते हैं, कभी चाइना का नाम लेते हैं, कभी भगवान का नाम लेते हैं.”
खड़गे बोले- मेरी आपसे विनती है कि उनके जाल में ना फँसिए, अगर फँसेंगे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा.
इन दिनों अखबारों में बीजेपी के विज्ञापन आ रहे हैं.
इन विज्ञापनों पर तंज़ कसते हुए खड़गे ने कहा, ”आप रोज पेपर में देखते होंगे, लिखकर आता होगा मोदी की गारंटी. अरे भाई तुम पहले की गारंटी नहीं दिए लोगों को. अब कौन सी गारंटी देने वाले हो?”
बीते दिनों पीएम मोदी और खड़गे सुभाष चंद्र बोस की जयंती से जुड़े एक समारोह में साथ दिखे थे.
इस कार्यक्रम के बारे में खड़गे ने कहा, ”मुझे परसों मिले थे. मैं उस दिन कुछ नहीं बोला क्योंकि सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती थी. मैं उनसे पूछना चाहता था कि आपने पहले जितनी गारंटी दी थी, उसमें कितनी निभाई हैं. आने वाले संसद सत्र में सारी चीज़ें ज़रूर पूछूंगा कि जो वादे किए थे, वो पूरे क्यों नहीं किए.”
खड़गे बोले, ”अब सिर्फ़ लोगों को भगवान की फोटो बताने से पेट नहीं भरता. मेहनत करना पड़ता है. मेहनत करने के लिए काम होना पड़ता है. काम होना मतलब रोज़गार होना. अब रोजगार भी नहीं. महंगाई इतनी बढ़ रही है. मोदी जी बड़े खुश हैं. वो सब छोड़ देते हैं. सबको बोलते हैं- सब भगवान की इच्छा.”