देश के विभिन्न प्रांतों के ज्योतिर्विदों ने ऑनलाइन ज्योतिष सेमिनार आयोजन में किया प्रतिभाग!
News India DT
January 29, 2024
#newsindiadt, BANKING, BREAKING NEWS, आस्था, उत्तर प्रदेश, जानकारी, देश, न्यूज़, लखनऊ, सामाजिक कार्य, सुल्तानपुर
593 Views
देश के विभिन्न प्रांतों के ज्योतिर्विदों ने ऑनलाइन ज्योतिष सेमिनार आयोजन में किया प्रतिभाग
लखनऊ —
लखनऊ में षष्टम ऑन लाइन ज्योतिष सेमिनार का आयोजन हिमांचल प्रदेश के देवी त्यामली आध्यात्मिक सेवा संस्थान (रजि.) /श्री महालक्ष्मी ज्योतिष शोध एवं समाधान केंद्र द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जन्म कुंडली के ‘अष्टमभाव एवं उसके रहस्य’ विषय पर किया गया l
उक्त गोष्ठी में देश के विभिन्न प्रांतों के ज्योतिरविदों आचार्यों ने सहभाग किया, जिसने मुंबई के पंडित मधुसूदन मिश्रा ,देवी त्यामली संस्थान के लखनऊ तथा सुल्तानपुर (उ.प्र.) प्रतिनिधि आचार्य पं.बाल गोविंद ओझा , हिमाचल ( हमीरपुर ) से डॉ.अंकुर भारतीय ने अष्टम आयु – मृत्य भाव पर सारगर्भित शास्त्र सम्मत तथ्यों , सूत्रों, नियमो द्वारा बारीकियों से विवेचन प्रस्तुत करते हुए शिक्षार्थियों /श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर के क्रम में – जातक की कुंडली में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया l
इसके साथ ही अन्य वक्ताओं में, ज्योतिषविद् श्री संदीप जांगिड़ (जोधपुर),रोजी जसरोटिया(हि.प्र.) आचार्य,आचार्य नमिता उपाध्याय (मथुरा),आचार्य मीना भारती ( राजस्थान ) ,आचार्य कमलेश वर्मा (गुडग्राम) तथा ज्योतिषाचार्य पारुल ठाकुर आदि ने संबंधित भाव विवेचन व्याख्यान प्रस्तुत किये lज्योतिष के इस गूढ़ विषय पर, विद्वजनों ने अपने अपने अनुभवों का परस्पर आदान प्रदान किया l
एन.जी.ओ. त्यामली देवी आध्यात्मिक – संस्थान ( रजि.) के तत्वावधान में श्री महालक्ष्मी ज्योतिष शोध एवं समाधान ग्रुप की पहल प्रशंसनीय है l