भदोही : भदोही मोढ़ की तरफ से भदोही शहर की तरफ आ रही टाटा सुमो कार ने हड्डी मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने रुकी तो उसके इंजन से चिंगारी निकलने लगी। जिससे वहां हड़कंप मच गया ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी और वहा के लोगो के सहयोग से उस गाड़ी को धकेल कर पेट्रोल पंप से दूर ले गए। जहां सुमो जीप धू धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगो ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग ने पूरी तरह से कार को अपने आगोस में ले लिया। फायर ब्रिगेड के आने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक कार पूरी जल चुकी थी हालांकी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बड़ी तत्परता के साथ 8 मिनट मे घटना स्थल पर पहुंच गयी आग बुझाना शुरू किया।
Tags #bhadohi #bhadohinews #Bhadohipolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …