सुल्तानपुर : विकास भवन और गोपालदास नवनिर्मित पुल के बीच वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है। बीते 72 घंटे से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मुख्य सड़क के उत्तरी छोर के आवासीय इलाकों में तीन दिन से अधिक समय से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसे लेकर परिवारों में हाहाकार की स्थिति देखी जा रही है। जलकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी समस्या से बेपरवाह बने हुए हैं। सड़क के किनारे मिट्टी का गड्ढा बनने से वाहनों के फंसने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल चंद्र कहते हैं कि किसी ने उन्हें जानकारी नहीं दी है। जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने के लिए दिशा ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Tags #SULTANPUR #sultanpurnews
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …