लखनऊ : आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लखनऊ वासी लोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्रों पर युवाओं को रिझाने के लिए सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई थी। जिसे लेकर वोटर्स में जागरूकता देखने को मिली थी। इस बार भी युवाओ के बीच सेल्फी पॉइंट को लेकर चर्चाएं आम है। अब सवाल जेहन में यह उठता है, कि आखिर मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट का होना क्यों जरूरी ? तमाम मतदान केंद्रों को खोजने के पश्चात बमुशिकल गणेशगंज स्थित वैदिक कन्या पाठशाला मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट मिला। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव 20 मई की तारीख पड़ी थी। जब लोग वोट डालकर लौटने लगते है तो उत्सुकता वश अपना या अपने परिवार के साथ एक सेल्फी लेकर डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल कर लोगो मे जागरूकता उत्पन् करते है। जो वोटर्स घरो से नही निकलना चाहते है। सेल्फी पॉइंट की पिक्स देखकर उनमे भी जागरूकता आ जाती है। इस बार भी सेल्फी पॉइंट लगाने से लोगो में जागरूकता उत्पन्न की जा सकती है। जिसका सभी वोटर्स को इंतज़ार है।
Tags #lucknownews #LUCKNOWUPDATE lucknow
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …