बलिया : आज जनपद के दूबे छपरा मे आये नीरज शेखर के प्रचार सभा मे मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि ये कांग्रेस वाले लोग तथाकथित कुछ वोट की मानसिकता के आधार पर भगवान राम की संस्कृति को मिटाने में लगे गये हैं। मुझे एक बात का आनंद है कि 2014 के चुनाव में आपने मोदीजी को वोट दिया था। उस वोट के बलबूते पर इस देश का आतंकवाद समाप्त हुआ। हमारे इस देश के दुश्मन उस पाकिस्तान को घर में घुसकरके मार करके आतंकवाद का समापन हुआ था।हुआ था कि नहीं हुआ था (जनता से कहा) जोरदार अभिनंदन करो मोदी जी के लिए। पहली बार ऐसा हुआ कि देश के दुश्मन को देश की सेनाओं ने उनके घर में घुसकर के करने की हिम्मत दिखाई।वो दुनिया के तीसरे देश के रूप में शामिल हुए। एक अमेरिका जो देश के दुश्मन को कही भी मारता है। दूसरा इजरायल, और मोदीजी के नेतृत्व में तीसरा देश बना भारत। कहा कि यह चुनाव इस बात का है कि हम देश को कहां ले जाना चाहते हैं। आप अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर देख लो। समाचारों में आता है आज भी ईरान,रूस,इजरायल, यूक्रेन चारों तरफ युद्ध के बादल दिखाई देते हैं। ऐसे में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए,देश के नागरिकों के अमन चैन के लिए, देश का सशक्त नेता चाहिए।
