ललितपुर : UP के ललितपुर जिले के जिलाधिकारी IAS अक्षय त्रिपाठी ने एक नया रिकॉर्ड अपने ज़िले के नाम करवा दिया है ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान करवा दिया है। गाँव के उस बूथ में केवल 357 वोट थे। BLO रिपोर्ट के अनुसार 1 वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर के DM द्वारा उस मतदाता का फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000₹ का बनवाया गया। भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर वोट डलवाया गया। जिसके बाद मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। साथ ही उस आखरी मतदाता के वापसी के टिकट का किराया भी जिलाधिकारी ने दिया।
