मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिला में 4 अप्रैल को 4 वर्षीय लक्की और 17 मई को उसके भाई 7 वर्षीय केशव सैनी की हत्या हुई। दोनों हत्या उनकी सगी चाची अंकिता ने की थी। अंकिता को लगता था कि उसके शरीर में किसी और की आत्मा है। इस आत्मा को बाहर निकालने के लिए तांत्रिक ने 2 बच्चों की बलि देना बताया था। अंकिता और उसकी मां गिरफ्तार है, तांत्रिक की तलाश जारी है। अंकिता ने केशव की हत्या करके वहां एक पोटली छोड़ी। इसमें दाल-चावल और एक लेटर था। लेटर पर लिखा था- ‘अब मिली आत्मा को शांति’। इसी हैंडराइटिंग से वो पकड़ी गई।
Tags #muzaffarnagar #muzaffarnagardm #muzaffarnagarnews #muzaffarnagarpolice
Check Also
युवा नेता सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया
उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव लखनऊ …