सुल्तानपुर : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयात नगर स्थित नदी के घाट पर गौशाला में भूखे प्यासे गोवंश के मर जाने पर वहां पर मौजूद गौशाला के जिम्मेदारों द्वारा 16 गोवंश को नदी में फेंक दिया गया। सूत्रों के अनुसार ये सिरवारा गौशाला के गौसंश थे। घटना से क्षेत्र में उबाल है वहां के स्थानीयों का कहना है कि गौशाला पर मौजूद जिम्मेदार ही सरकार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं। लापरवाही जिम्मेदारों की इस तरह बढ़ गई कि मृत गौ वंश को नदी में फेंक दिया। शव नदी में उतरा रहा है, नदी का पानी दूषित हो गया है। मामले को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह, महामंत्री जयशंकर दूबे, प्रवक्ता रवि दूबे ने ऐसी घटना की घोर निंदा करते हुए लापरवाह जिम्मेदार पर कार्यवाही की बात करते हुए बृहस्पतिवार को गौ रक्षा वाहिनी के कई दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देंगे । लापरवाह जिम्मेदार की धर पकड़ के लिये कार्रवाई की मांग करेगा।
Tags #SULTANPUR #sultanpurnews
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …