लखनऊ : बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है।पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी IAS दिव्या सिंह ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस ने नही सुनी,घटना की जानकारी जब DM को मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए। पुलिस कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइन हाज़िर कर दिया।
Tags #lucknownews #LUCKNOWPOLICE #LUCKNOWUPDATE IPS lucknow
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …