लखनऊ : राजधानी में शराब सिंडिकेट का बड़ा खेल, लखनऊ की मॉडल शॉप में खपाई जा रही एक्सपायरी बीयर, लाखों की संख्या में एक्सपायरी बीयर परोसी जा रही, एक्सपायरी डेट पर पर्ची चिपका कर टेम्परिंग का खेल, एक्सपायरी डेट बियर की धड़ले से शराब दुकानों पर बिक्री, आबकारी विभाग के अफसर मामले को दबाने में जुटे, लखनऊ के कई शराब दुकानों और मॉडल शॉप पर लाखों की संख्या में एक्सपायरी डेट शराब मौजूद, आखिर किसकी शह पर बेची जा रही एक्सपायरी बियर, बियर स्टोर और मॉडल शाप से धड़ल्ले से एक्सपायर बियर की बिक्री, एक्सपायरी डेट को छुपाने के लिए लगाया गया पीला स्टीकर, जहरीली एक्सपायर बियर पीने से नुकसान का जिम्मेदार कौन, अशोक मार्ग हज़रतगंज पर स्थित द बीयर स्टोर पहले भी हो चुका है सील, शिकायत पर जांच के बाद द बियर स्टोर को आनन फानन में किया गया सीज, कुछ घंटों में बिना किसी कार्यवाही के स्टोर फिर ओपन हुआ, जिला आबकारी अधिकारी मामले में बोलने से बच रहे, लखनऊ की आधा दर्जन दुकानों पर एक्सपायरी बीयर कैमरे में कैद, जानकारी मिलने के बाद मामला दबाने में जुटे रहे अफसर, मॉडल शॉप में सैकड़ो पेटी एक्सपायर बियर की पेटी रखी कैमरे में हुई कैद।
