फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज के सौशैया अस्पताल में एक महिला ऒर एक अधेड व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुये डेड बॉडी को अस्पताल के बाहर रखकर कर किया हंगामा। फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज के सौशैया में मंगलवार की देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब अस्पताल के SISU वार्ड में प्रीति नामक महिला ऒर सुभाष नामक सक्स की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद मृतको का परिवार गुस्से में आ गया और लापरवाही का आरोप लागते हुये जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनो ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर दोसी डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग करने लगे, करीब तीन घंटे हंगामा किया। पुलिस और प्रसाशनिक अफसर की समझाने परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना की सूचना पर मोके पर कई थानो का पुलिस बल के साथ अधिकारी भी पहुंच गये। मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नवीन जैन का कहना। प्रीति नामक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया। इन्फेक्शन होने की बजह से हालत गंभीर थी परिजनों को बता भी दिया। महिला ऒर उसके बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुयी है। इसमें कोई लापरवाही नहीं हुयी है वही सुभास नामक सक्स के सिर में गंभीर चोट थी। इसकी इलाज के दौरान मौत हुयी। दोनों मौत में कोई लापरवाही नहीं हुयी।
