बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर बाहरी व्यक्तियों व सफाई कर्मचारी के बल पर चल रहा है पूरा विकास कार्य,बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर बाहरी व्यक्तियों व सफाई कर्मचारी को महत्वपूर्ण पद देकर सारे काम कराएं जा रहे हैं। वित्तीय अनियमता और भ्रष्टाचार विकास कार्यों मे मनमानी सब धड़ले से चल रहा है।कई ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है, जैसे:कापा, नन्दौली, इसौली ग्राम सभा में तीन सफाई कर्म चारियों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन मौके पर एक भी सफाई कर्मचारी ना होने से साफ-सफाई,परिषदीय विद्यालयों की पूरी चौपट दिखाई दे रहा है। उच्च प्रशासनिक अधिकारी ब्लॉक की व्यवस्थाओं को नजर अंदाज करते रहते हैं। बाहरी व्यक्तियों से वित्तीय कार्य व सफाई कर्मचारी हौसिला प्रसाद से बड़े बाबू का पूरा काम का निर्वहन करते हुए कभी भी देखा जा सकता है।
वर्तमान में भाजपा सरकार जिस काम के लिए जानी जाती है यहां कुछ भी नहीं दिखाई पड़ता है। जिसकी स्थानीय लोगों के द्वारा जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से शिकायत की है।जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन।
Tags upnews
Check Also
चित्रकूट में लगेगी श्रीराम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा, 750 करोड़ में बनेगा रामायण एक्सपीरियंस पार्क
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने …