महोबा : श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में आमने सामने हुई जोरदार भिडन्त के बाद दोनों बाईकों मे भीषण आग लग गई जिससे वह धूं धूं कर जलने लगी। घटना में बाईकों में सवार मासूम सहित चार की घटना स्थल पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई l घायलों को खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने किसी प्रकार गाडी से निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता, सीओ रविकांत गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एडीएम रामप्रकाश भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर पीएम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पीरा निवासी ललतेश पुत्र दीपचंद्र अहिरवार 22 वर्ष, अपनी बहिन नेहा 24 तथा राज पुत्र अरविंद्र 8 वर्ष, देवेन्द्र पुत्र प्रेम नारायण निवासीगण मुढारी थाना कुलपहाड बाईक पर सवार होकर ग्राम मुढारी से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये मप्र के मलहरा जा रहे थे। उसी समय श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरा निवासी चंद्रभान पुत्र शक्तिदीन 40 वर्ष अपने मोसेरे भाई सुनील पुत्र चुनकुट्टा 22 वर्ष निवासी ग्राम भंडरा के साथ बरा से बेलाताल जा रहे थे। तभी श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ननोरा मार्ग पर चितेया पहाड़ के पास दोनों बाईकों में जोरदार भिडन्त हो गई। जिससे दोनों बाईकों में भीषण आग लग गई और दोनों बाईकों सहित उनमें सवार सभी लोग बाईकों में फंसकर धूं धूंकर जलने लगे। लोगों की चीख पुकार सुन आसपास खेतों में कार्य कर रहे किसान दौड पडे और बाईकों में फंसे नेहा सहित मासूम देवेन्द्र को किसी प्रकार घसीटकर बाहर निकाला। दोनों बाईकों में पेट्रोल के कारण आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। जिससे बरा निवासी चंद्रभान राही, भंडरा निवासी सुनील, मुढ़ारी निवासी राज व पीरा निवासी ललतेश की घटना स्थल पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता, सीओ रविकांत गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एडीएम रामप्रकाश भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल पीरा लवकुश नगर निवासी नेहा व मुढ़ारी निवासी देवेन्द्र को उपचार के लिये एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी लगते ही वहां लोगों का भारी हुजूम उमड पडा। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर पीएम हेतु भेज जांच पडताल में शुरू कर दी है।
