प्रमुख सचिव ने वादा निभाया, चीनी उद्योग के वेतन पुनरीक्षण के लिए कमेटी की अधिसूचना जारी
लखनऊ 26 जुलाई।
प्रमुख सचिव श्रम श्री अनिल कुमार ने प्रदेश के श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों को दिये गये आश्वासन को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग के कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण और अन्य समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में अध्ययन कर अपनी संस्तुति देने के लिए समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दिया है। उक्त अधिसूचना श्रम अनुभाग-2 द्वारा 23 जुलाई को जारी कर दी गयी है। समिति के अध्यक्ष श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश और सचिव उप श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश होंगे तथा समिति संदर्भित विन्दुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 6 माह में शासन को उपलब्ध करायेगी। समिति में श्रम संगठनों की ओर से हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री और उत्तर प्रदेश चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक श्री उमाशंकर मिश्र तथा हिन्द मजदूर सभा की ओर से संघर्ष समिति में सदस्य श्री विद्याकान्त तिवारी, एटक के राज्य अध्यक्ष श्री लल्लन राय, इण्टक के राज्य अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, राज्य महामंत्री श्री सतीश मेहता, बी0एम0एस0 के प्रतिनिधि श्री राम निवास सिंह, श्री राजीव शर्मा, सी0आई0टी0यू0 के प्रदेश महामंत्री श्री प्रेम नाथ राय सहित कुल 11 प्रतिनिधि और सेवायोजकों की ओर से यू0पी0सुगर मिल एसोसियेशन के महासचिव श्री दीपक गुप्तारा, त्रिवेणी इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज के महाप्रवन्धक संजीव अस्थाना, बलरामपुर चीनी मिल लि0 के मुख्य महाप्रवन्धक श्री अजय दुबे, बिरला सुगर के अधिशासी निदेशक श्री डी0के0शर्मा, सहित 7 प्रतिनिधि सदस्य हैं।
उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग के कर्मचारियों का पिछला वेतन पुनरीक्षण अधिसूचना दिनांक 29-6-22 द्वारा किया गया था। उक्त पुनरीक्षित वेतन 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितम्बर 2023 तक के लिए था। 1 अक्टूबर 2023 से वेतन पुनरीक्षण के लिए वेतन समिति का गठन न किये जाने को लेकर प्रदेश के चीनी उद्योग के कर्मचारियों में काफी रोस था जिसको लेकर हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री और उत्तर प्रदेश चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक श्री उमाशंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश के श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों सर्वश्री प्रेम नाथ राय (सीटू), रामनिवास सिंह (बीएमएस), चन्द्रशेखर (एटक), के0के0शर्मा (बीएमएस), अविनाश पाण्डेय (एचएमएस), और विद्याकान्त तिवारी (एचएमएस) ने गत 26 जून को प्रमुख सचिव श्रम से उनके कार्यालय में मिलकर एक प्रतिवेदन सौंपा था और चीनी मिल कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण, अन्य परिलब्धियों और अन्य सुविधाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आदि के सम्बन्ध मंे अपनी संस्तुति करने के लिए तत्काल त्रिपक्षीय समिति के गठन की मांग की थी। प्रमुख सचिव श्रम श्री अनिल कुमार ने श्रम अनुभाग- 2 को निर्देशित करते हुए प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल को दिये गये आश्वासन के अनुरूप शासन द्वारा 23 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसके लिए हिन्द मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के महामंत्री श्री उमाशंकर मिश्र ने प्रमुख सचिव श्रम के प्रति आभार जताया है और विश्वास व्यक्त किया है कि समिति दी गयी समय सीमा के अन्तर्गत उसे सौंपे गये विन्दुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देगी।
( अविनाश पाण्डेय)
मंत्री,
हिन्द मजदूर सभा उत्तर प्रदेश ं