सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के अलीगंज बाजार के निर्माण पब्लिक स्कूल मैं बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के बीच चार हाउस ( लव पीस,ट्रुथ एवं यूनिटी) इंटर कंपटीशन हुआ। जिसमें लव हाउस विजेता टीम रही टीम के कप्तान गौरव पांडे क्लास 8 मैन ऑफ मैच चुने गए उनके सहयोगी मोहम्मद यासीन, मोहम्मद शमीम, एहतेशाम, लारैव, आयुष तिवारी सौरभ पांडे मोहम्मद सैफ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस मौके पर राजेश दुबे निर्माण, अजय दुबे, फैजान अहमद अंसारी, स्पोर्ट इंचार्ज लाल सागर, लईक अहमद, अर्जुन यादव, सहायक आशीष पांडे, अनुज दुबे, अभिषेक तिवारी, सीनियर इंचार्ज पुष्पा यादव, जूनियर इंचार्ज प्रियंका खत्री आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।